कितना भी सरकार सफाई अभियान चाला दे लेकिन कुछ पब्लिक ऐसे भी होते है, जो जहाँ खाना खाते है, वहाँ ही कचड़ा डालते है !

  Kaushal kumarkk   2020-09-21 06:34:15 शिक्षा - अन्य... 1242
कितना भी सरकार सफाई अभियान चाला दे लेकिन कुछ पब्लिक ऐसे भी होते है, जो जहाँ खाना खाते है, वहाँ ही कचड़ा डालते है !

यह शानदार तस्वीर West anandpuri, Patna Bihar 800001, near manorma apptment, Boring Road की है |

जो सरकार के सफाई अभियान पर कूड़ा-कचड़ा डाल - डाल के असफल करना चाहते है | और वे ईस अभियान को असफल बनाने हेतु अपने दैनिक जीवन में नियमित आदतें भी बना चुके है, जैसे की सुबह खाना बनाने के पहले से लेकर रात के सोने से पहले तक घर के जो भी कूड़ा - कचरा है, उसे अपने गली, मोहल्ले, चौक, तथा चौराहे के पास फेंक आनी है, इससे चाहे जो भी हो, हमें क्या लेना देना ईसी मंत्र के साथ हमेशा अपने आस-पास कूड़ा - कचरा फेंकना आदते बना चुके है |

मैं तो यह कहूँगा की, यह सिर्फ manorma apptment, Boring Road की समस्या नहीं है, बल्कि पुरे भारत की समस्या  है |

जो की बहुत बड़ी समस्या है, और सरकार ईस पर करोड़ो रूपयें हमेशा से खर्च करती आ रही है | लेकिन कोई भी सरकार ईस समस्या को लेकर, लोगों के

दिल और दिमाग में यह सोच नहीं बना पाई है, की खुले में तथा अपने आस - पास कूड़ा - कचरा फेंकना आपके लिये ही नुकसानदेह है |

तथा इससे होने वाली बिमारियों से आप ही ग्रसित होंगे |


और मजे की बात यह है की, ईस प्रकार के शानदार तस्वीर आपके गली, मोहल्ले, चौक, तथा चौराहे पर देखने को आसानी से मिल जायेगे |

अब आप जरा सोचिये की अगर ईस प्रकार के नजारे बहुत ही आसानी से देखने को मिलेंगे तो क्या, स्वच्छ भारत अभियान क्या सफल हो पायेगा | नहीं न

स्वभाविक सी बात है, कभी भी और किसी भी किमत पर सफल नहीं हो पायेगा, सरकार सफाई अभियान में कितना भी पैसा खर्च कर दे यह कभी नहीं सफल हो पायेगा, जब तक की हर इंसान इसे अपने दैनिक जीवन में महत्व नहीं देना शुरू कर दे |


* निवारण क्या हो सकता है ?

मेरे प्यारे भाई एवं बंधू ऐसा है, की मेरे बताये, गये बातों पर अमल कर नहीं सकते है, क्योंकि इसके लिये सरकार तथा बहुत बड़े - बड़े आइकोनिक
इंसान ने समझाने की कोसिस की, तथा बहुत से नेताओं ने ईस पर भाषण की, अखबारों में, तथा दीवारों पर हर जगह हमने यह देखा की,
अपने आस पास सफाई कैसे रखे तथा इसके क्या फायदे है, जब आप उन सबकी बातों पर अमल नहीं कर सके तो मेरे बताये हुये बातों पर क्या अमल
करगे |
इशलिये मैं सिर्फ इतना ही कहूँगा की, साफ - सुथरी और गंदगी रहित वातावरण आपके लिये ही फायदेमंद होंगे जैसे की.. दिल और दिमाग में एक
Positive सोच का पैदा होना, जिससे की आप अपने दैनिक जीवन में तरक्की कर सके |
तथा कूड़ा - कचरा और गदंगी भरा वातावरण आपके लिये ही फायदेमंद होंगे जैसे की... बिमारियों से आप ही ग्रसित होंगे, आपके दिल और
दिमाग में Negative सोच का पैदा होना, जिससे की आप अपने दैनिक जीवन में तरक्की करने के बजाय बर्बादी की ओर अग्रसर करेंगे |

क्योंकि कहते है न, बड़े लोगों की सोच बड़ी होती है |
बाकि का आप खुद समझदार है, यूँ ही कूड़ा - कचरा फेंकते रहना है, या अपने आस - पास सफाई रखनी है |

News credit goes to...
Baby sinha
Thanks for sharing with us.

Pandit D P Tiwari

Related Post

Leave a Comment: