ताजा
कन्हैया के बाद जेएनयू की छात्र राजनीति से निकले बिहार के ये नेता, बना रहे अपनी पहचान,जेएनयू संदीप सौरव और निखिल आनं


सीपीआई नेता कन्हैया कुमार के बाद बिहार की राजनीति(Bihar Politics) में जेएनयू के दो पूर्व छात्र संदीप सौरव और निखिल आनंद नई शुरुआत करेंगे। कन्हैया कुमार 2019 के लोकसभा चुनावों में बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र से गिरिराज सिंह से हार गए थे।
सौरव और आनंद के अलावा जेएनयू(JNU) के दो अन्य पूर्व छात्र बिहार की राजनीति में कानूनविदों की भूमिका में सक्रिय हैं। इनमें से एक मुंगेर जिले के कदवा से कांग्रेस पार्टी के विधायक शकील अहमद खान और दूसरे विधान परिषद (एमएलसी) के सदस्य जद (यू) के सदस्य तनवीर अख्तर हैं। दोनों खान और अख्तर के अलावा कन्हैया जवाहरलाल नेहरू छात्र संघ (JNUSU) के अध्यक्ष थे।