बिहार तकनीकी सेवा आयोग: 3270 मेडिकल ऑफिसर और डॉक्टर्स के लिए वैकेंसी !!!

  बिहार प्रगति   2020-10-07 09:09:07 जॉब्स - सरकारी संस्था 1221
बिहार तकनीकी सेवा आयोग: 3270 मेडिकल ऑफिसर और डॉक्टर्स के लिए वैकेंसी !!!


अगर आपके पास होम्योपैथिक, आयुर्वेदिक या यूनानी (Homeopathic, Ayurvedic, Unani) में डिग्री है तो आपके लिए मेडिकल ऑफिसर और फिजिशियन पद पर सरकारी नौकरी पाने का अच्छा मौका मिलेगा. बिहार टेक्निकल सर्विस आयोग (BTSC) ने इन पदों पर वैकेंसी के लिए एप्लीकेशन फॉर्म निकाली हुई है . अगर आप इसमें रुचि रखते हैं तो 28 अक्टूबर तक ऑनलाइन अप्लाई करने का मौका मिलेगा|

 वैकेंसी की मुख्य बातें

पद का नाम - मेडिकल ऑफिसर और फिजिशियन
खाली पदों की संख्या – 3270 है 
योग्यता - होम्योपैथिक, आयुर्वेदिक या यूनानी में बैचलर, मास्टर डिग्री
उम्रसीमा - 21 से 37 बर्ष आयु , आयुष चिकित्सा पदाधिकारी के लिए 40 बर्ष  अधिक्तम
पे स्केल - 9300 – 34800/- रुपये प्रतिमाह
नौकरी करने की जगह – बिहार

एप्लीकेशन फीस

बिहार टेक्निकल सर्विस आयोग (BTSC) की तरफ से आयोजित होने वाली इस परीक्षा में शामिल होने के लिए अप्लाई करने वाले जनरल, ओबीसी और दूसरे राज्य के कैटेगरी के कैंडिडेट को एप्लीकेशन फीस के तौर पर 200 रुपये जमा करने होंगे. इसके अलावा, बिहार के एससी और पीएच महिला कैंडिडेट को एप्लीकेशन फीस के तौर पर 50 रुपये रुपये जमा करने होंगे. फीस पेमेंट क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग या चालान के जरिये करनी होगी. 

जरूरी तारीख

ऑनलाइन अप्लाई करने की शुरुआत - 29 सितंबर 2020
ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करने की आखिरी तारीख - 28 अक्टूबर 2020

ऐसे करें अप्लाई

Vacancy Details

Advt No

Post Name

Total

04/2020

Ayurvedic Medical Officer

1502

05/2020

Ayush Physician (Ayurvedic)

126

06/2020

Homeopathic Medical Officer

894

07/2020

Ayush Physician (Homeopathic)

 76

08/2020

Unani Medical Officer

622

09/2020

Ayush Physician (Unani)

 50


ऐसे करें अप्लाई

Important Links


Apply Online

Click Here

Official Website

Click Here


sns service

Related Post

Leave a Comment: